देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में 14,516 नए मामले आए हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. स्थिति यह है कि देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 लाख के करीब पहुंचने वाली है. देश में 12,948 लोग कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के मामले कम होने में अभी समय लगेगा. डॉ गुलेरिया ने कहा है कि हमारी टेस्टिंग क्षमता बढ़ी है इसलिए भी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. टेस्टिंग किट भारत में बनने लगी हैं इसलिए टेस्टिंग के दाम भी कम होते जाएंगे.