अभिनेता सोनू सूद के घर आज लगातार तीसरे दिन आयकर विभाग की टीम पहुंची. सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग सोनू सूद के लखनऊ की एक रियल एस्टेट कंपनी के साथ हुए संपत्ति सौदे की जांच कर रहा है. कल और परसों भी उनके घर समेत दूसरी जगहों पर आईटी विभाग ने सर्वे किया था. लगातार तीन से हो रहे सर्वे की टाइमिंग पर सवाल उठ रहे हैं. हाल ही में सोनू सूद ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुलाक़ात की थी और दिल्ली सरकार के देश के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रैंड एंबेसडर भी बने थे.