कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) है और इसका असर व्यापार और नौकरियों पर पड़ा है. पाबंदियों की वजह से 70 लाख से ज्यादा नौकरियां (Jobs) गई हैं. देश में बढ़ते कोरोना संकट और दूसरी लहर से निपटने के लिए दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू ने अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है. भारतीय अर्थव्यवस्था पर नज़र रखने वाली संस्था सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी का आकलन है कि इस वजह से 72.50 लाख से अधिक नौकरियों चली गईं. कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगने से आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं और इसकी वजह से फिर रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है.