पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड पर कांग्रेस-बीजेपी का आरोप प्रत्यारोप का दौर चरम पर है. कांग्रेस के मुताबिक ये घोटाला 21,306 करोड़ का है. कांग्रेस का कहना है कि कंपनियों को 9,906 करोड़ का लोन दिया गया. कांग्रेस का आरोप है कि सात एजेंसियों को 2015 से ही घोटाले की जानकारी थी लेकिन कुछ नहीं किया गया. कांग्रेस के हमले करते ही बीजेपी तुरंत मैदान में आ गई. मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यूपीए सरकार ने बैंकिंग सिस्टम का बंटाधार कर दिया और उसी को सही करने के दौरान ये फ़्रॉड सामने आया है.