मुंबई के डॉकयार्ड पर पलटा INS बेतवा, चालक दल के 2 सदस्‍यों की मौत

  • 2:25
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2016
मुंबई के डॉकयार्ड पर युद्धपोत INS बेतवा को मरम्मत के बाद समंदर में उतारा जा रहा था कि तभी वह फिसल गया. यह जानकारी नौसेना के प्रवक्ता डीके शर्मा ने दी है. योद्धपोत पर सवार 14 लोगों को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें बचा लिया गया, वहीं दो लापता क्रू मेंबर की तलाश जारी है.

संबंधित वीडियो