बुजुर्गों की मदद में जुटा हेल्पऐज इंडिया

कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में लॉकडाउन लागू है. कोरोना से सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को है. लखनऊ के बाहर एक वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों का ख्याल रखने में आश्रम के अलाव एनजीओ हेल्पऐज इंडिया बड़ी भूमिका निभा रहा है. बुजुर्गों तक राशन पहुंचाकर औैर अन्य तरीकों से मदद की जा रही है.

संबंधित वीडियो