कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की महामारी चल रही है, लेकिन प्राइवेट एंबुलेंस (Private Ambulance) वाले कोरोना मरीजों से कई गुना दाम वसूल रहे हैं. गुरुग्राम से लुधियाना का करीब 1.5 लाख रुपये चार्ज किया गया है. प्राइवेट एंबुलेंस यूनियन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र तंवर का कहना है कि मोबाइल ऐप (Mobile App) के जरिये एंबुलेंस प्रोवाइडर का धंधा चल पड़ा है. ये एंबुलेंस प्रोवाइडर के नाम पर बिचौलिये का काम करते हैं और मरीज बनकर प्राइवेट एंबुलेंस वालों से संपर्क साधते हैं. वे मरीजों के परिजनों से कई गुना दाम वसूलते हैं, जबकि प्राइवेट एंबुलेंस (Corona Patients Private Ambulance) वालों को मामूली पैसा ही मिलता है. यही धंधा प्राइवेट एंबुलेंस मुहैया कराने के नाम पर सबको बदनाम कर रहा है.