एनजीटी के आदेश के बाद राजधानी में अवैध बोरवेल को बंद करने की कार्रवाई शुरी कर दी गई है. एनजीटी ने यह आदेश भूमिगत जल के स्तर के नीचे जाने की वजह से दिया है. जानकारों के अनुसार राजधानी में पानी की समस्या सबसे ज्यादा बनती जा रही है. इसलिए ही अवैध बोरिंग को सील करने के आदेश दिए गए हैं.