मॉब लिंचिंग की एक कविता ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. मिलाते हैं आपको 27 साल के नौजवान नवीन चौरे से जिन्होंने ने ये कविता खुद लिखी है और इसका पाठ भी किया है. आखिर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद मॉब लिचिंग पर कविता क्यों लिखनी पड़ी देखिए ये रिपोर्ट.