इंजीनियरिंग कर अपने सपनों को हकीकत में बदलने की चाह रखने वाले छात्रों की ख्वाहिश होती है कि उनका एडमिशन IIT, IIIT या NIT में हो जाए...इसके लिए वो जी तोड़ मेहनत भी करते हैं....इसकी वजह ये है कि इन संस्थानों में एडमिशन को अच्छी प्लेसमेंट और मोटे पैकेज की गारंटी माना जाता है.....लेकिन हाल में आई एक संसदीय समिति की रिपोर्ट निराश करने वाली तस्वीर सामने रखती है...ये रिपोर्ट बताती है कि IIT हों....IIIT हों या फिर NIT...इन प्रतिष्ठित संस्थानों में प्लेसमेंट दर में गिरावट आई है....प्लेसमेंट के साथ ही औसत पैकेज में भी कमी दर्ज की गई है...संसदीय समिति ने इसे असामान्य गिरावट बताया है.