क्या है असली आज़ादी? बोलने की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का क्या है रिश्ता? आचार्य प्रशांत के साथ इस खास बातचीत में जानिए कैसे भीतरी मुक्ति और आत्म-जागरूकता हमें सच्ची स्वतंत्रता की ओर ले जाती है। सोशल मीडिया के दौर में अपनी सोच को कैसे संभालें? गांधी, परसाई और ऑरवेल के उदाहरणों के साथ एक प्रेरक चर्चा!