#NDTVYouthForChange: पर्यावरण बदलाव से क्या युवा अछूते हैं?

  • 41:29
  • प्रकाशित: सितम्बर 17, 2016
NDTV इंडिया के यूथ फ़ॉर चेंज कॉन्क्लेव कार्यक्रम के पहले सत्र में पर्यावरण पर अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा, गांधीवादी पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती, और जैविक खेती करने वाले भारत भूषण त्यागी ने अपनी बात रखी. दीया मिर्ज़ा ने कहा कि हम जंगल को ख़त्म कर रहे हैं, जो हमें ज़ीवन दे रहे हैं. भारत भूषण त्यागी ने कहा कि प्रकृति से लड़ने नहीं, जुड़ने की ज़रूरत है. वहीं सच्चिदानंद भारती ने कहा कि पानी के लिए काम करते हुए जंगल की जिंदगी भी जुड़ जाती है.

संबंधित वीडियो