'सेव द चिल्ड्रेन' के एक कार्यक्रम में पहुंची दीया मिर्जा ने देश में तेजी से बढ़ रहे बलात्कार के मामलों ने चिंता जताई. उन्होंने मंदसौर में 8 साल की बच्ची से हुए रेप के बारे में कहा कि ऐसी घटनाओं का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'किसी भी बच्चे के साथ जब बलात्कार होता है, फिर चाहे वह बच्चा कहीं का हो, यह हमारे इंसानियत पर धब्बा है. हम किसी भी मजहब के हों, जब बच्चों को चोट पहुंचाते हैं तो हमारे अंदर की दरिंदगी दिखाई देती है. मुझे सबसे ज्यादा दुःख तब होता है, जब हम ऐसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देते हैं.