आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता से कहा अगर वह इस बार दिल्ली की सभी लोकसभा सीटें जीतते हैं तो वह राजधानी में सीलिंग बंद करा देंगे. एनडीटीवी ने आम आदमी पार्टी के इस दावे पर कारोबारियों से बात की. एनडीटीवी से बातचीत में कारोबारियों ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह दावा गलत है क्योंकि यह मामला केंद्र सरकार का मामला है और यह पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में है. ऐसे में जो मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में उसपर दिल्ली की सातों सीट जीतकर क्या किया जाएगा इसका पता नहीं है.