NDTV Khabar

अगर गांवों का विकास करेंगे तो भारत का विकास होगा - सुरेश प्रभु

 Share

पूर्व वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु इस मुहीम का हिस्सा बनते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. अगर आप गांवों का विकास करेंगे तो भारत का विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा से ग्रामीण इलाकों और गांव के विकास की बात करते हैं. बता दें कि स्वदेश फाउंडेशन ने अब तक रायगढ़ और नासिक के ग्रामीण इलाके में अब तक करीब 2500 एकड़ जमीन को सिंचित किया है. मुर्गी पालन हो, बकरी चरवाना हो, मछली पालन हो, डेयरी जैसे क्षेत्रों में लगे लोगों की कमाई 25 हजार से 80 हजार सालाना करने का है. #SwadesBuildingLivelihoods



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com