नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी #SwadesBuildingLivelihoods टेलीथॉन का हिस्सा बने. उन्होंने कहा, 'आज दुनिया जिस स्थिति का सामना कर रही है वह अभूतपूर्व है. एक ओर कोरोना ने जहां कई लोगों की जिंदगियां छीन लीं तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों की आजीविका भी चली गई. उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति विकास की इस यात्रा में अछूता न रहे. उन्होंने कहा कि लोग ही आर्थिक विकास का आधार हैं.