स्वदेस फाउंडेशन ने बदली कई परिवारों की जिंदगी

  • 17:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 12, 2020
स्वदेस फाउंडेशन की वजह से हजारों गांववालों के घर बसे. बच्चों को शिक्षा का लाभ मिला. आदिवासी परिवारों के घरों में भी उम्मीदों की रोशनियां जलीं. पीने को और स्वस्थ जीवन जीने को पानी मिला. खेत-खलिहान लहलहाने लगे. महिलाओं ने जिम्मेदारियों की मजबूत डोरें थामीं. शहरों से लौटकर युवा अपने घरों को आए. इस साल कोरोना महामारी और आंधी-तूफान के बीच भी स्वदेस फाउंडेशन की टीम नहीं रुकी.

संबंधित वीडियो