Waqf Bill 2025: वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को संसद में पेश किया जा सकता है । संयुक्त संसदीय समिति की सिफारिश के बाद संशोधित बिल अब फिर से पेश होगा । बजट सत्र में केवल 4 दिन बाकी है । क्या ये बिल पास हो पाएगा ? नीतीश कुमार और चिराग ने कोई क्लियर स्टैंड नहीं लिया है इस बिल पर । औवैसी ने कहा कि नीतीश , नायडू , चिराग ने अगर बिल का समर्थन किया तो मुस्लिम उन्हें माफ नहीं करेंगे । वक्फ बिल के चलते नीतीश के रोजा इफ्तार का कई मुस्लम संगठनों ने बहिष्कार भी किया था ।क्या बिहार चुनाव में वक्फ बिल बड़ा मुद्दा बनेगा ? इसका नफा नुकसान किसे होगा ? वक्फ संशोन बिल लाने के पीछे सुधार की सोच है या सियासत की मंशा ? आज NDTV Election Cafe में इन सवालों पर विस्तार से हुई चर्चा