देश की बेटी मीरा बाई चानू ने ओलिंपिक में रजत पदक जीतकर देश का सर फक्र से ऊंचा कर दिया है. इस जीत के बाद उनका आभार और कृतज्ञता दिखाने का जो तरीका है, वह सभी का दिल जीत रहा है. सिल्वर मेडल जीतने वालीं वेट लिफ्टर मीरा बाई चानू ने आज तकरीबन डेढ़ सौ ट्रक वालों का सम्मान किया. यह वे ट्रक वाले हैं जो उन्हें रोज इंफाल जाने और आने के लिए लिफ्ट देते थे. मीरा बाई चानू की स्पोर्ट्स अकादमी इंफाल से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है. उनकी रोज आने-जाने के लिए किराया देने की हैसियत नहीं थी. वे ट्रक वालों से लिफ्ट लेकर आती-जाती थीं. मीरा बाई ने कहा कि यदि ये ट्रक वाले न होते तो उनके सपने कभी पूरे न हो पाते. मीरा बाई चानू से एनडीटीवी की निधि कुलपति ने बातचीत की.