देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोनावायरस के 2 लाख 86 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं, अब तक 8 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच केंद्र सरकार ने गुरुवार को यह कहा है कि देश में निश्चित रूप से कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा, "यहां तक कि भारत WHO की कम्युनिटी स्प्रेड की परिभाषा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हो रहा. शब्द 'कम्युनिटी स्प्रेड' को लेकर काफी बहस की स्थिति है.