NDTV की साझेदारी में Hundai की पेशकश 'समर्थ'... ऑटिज्‍म से प्रभावित भारत के पहले मॉडल प्रणब की कहानी

  • 3:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 16, 2023
23 साल के प्रणब बक्‍शी थॉम्‍सन राइटर्स के साथ काम कर रहे हैं. प्रणब ने लक्‍मे इंडिया फैशन वीक में कैट वॉक किया. इसके साथ ही वह भारत के पहले मॉडल बने जिन्‍हें ऑटिज्‍म है. वह कहते हैं कि उन्‍हें कैमरे के सामने पोज देना पसंद है. बता दें कि ऑटिज़्म में व्‍यक्ति के तंत्रिका तंत्र पर प्रभाव पड़ता है. ऑटिज्‍म व्यक्ति की बुद्धि, भावनात्मक, सामाजिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर व्यापक रूप से असर करता है.

संबंधित वीडियो