Human Trafficking In Jharkhand: झारखंड में मानव तस्करी बड़ी समस्या है. भोले भाले ग्रामीणों को नौकरी दिलाने का लालच देकर मानव तस्कर उन्हें बड़े शहरों में बेच डालते हैं. हर साल हजारों आदिवासी लड़के और लड़कियों, खास तौर पर नाबालिग लड़कियों की तस्करी दिल्ली और उसके बाहर की जाती है. चंद पैसों के खातिर इन बच्चियों के सपने और उनके जीने का हक छीन लिया जाता है. एनडीटीवी की इस खास रिपोर्ट में जानते हैं कि पीड़ित लड़कियां क्या सोचती हैं और कैसे वो तस्करी का शिकार बन जाती हैं.