Seelampur Kunal Murder Case: कुणाल को लेडी डॉन ने क्यों मारा, सामने आया सच

  • 1:56
  • प्रकाशित: अप्रैल 21, 2025

Seelampur Kunal Murder Case: सीलमपुर (Seelampur) में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या के मामले में लेडी डॉन (Lady Don) जिकरा और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के बाद से सीलमपुर में माहौल काफी गर्म था. हालांकि, माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद तनाव थोड़ा कम हो. लेकिन गिरफ्तारी के बाद भी कुणाल की मां और बहन का दु:ख कम नहीं हुआ है. वे चीख-चीखकर सरकार से गुहार लगा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल कुणाल के दो दोस्त लाला व शंभू ने चाकू से जिकरा के भाई साहिल पर हमला किया था. उसका बदला लेने के लिए उन्होंने कुणाल को मौत के घाट उतार दिया.

संबंधित वीडियो