आज के दौर में बॉलीवुड कारोबार और कला के कामयाब मिक्स खोजने में जुटा हुआ है। बहुत से निर्माता नई तरह की फिल्में बना रहे हैं और हिन्दी सिनेमा की आधुनिक पीढ़ी जोखिम लेना जानती है और कला के साथ ही कारोबार की बारिकियों को भी समझती है। ऐसी ही एक फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' इन दिनों चर्चा में है, जो मां-बेटी के रिश्ते की कहानी है। यह फिल्म सपने देखने और पूरा करने की हिम्मत जगाती है।