टोक्यो ओलिंपिक में अभी तक देश की महिलाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. इनमें पीवी सिंधु के अलावा मणिपुर की मीरा बाई चानू, असम की लवलीना शामिल हैं. मणिपुर की मीराबाई चानू ने मेडल जीता को उन्हें भारत की बेटी कहा गया. आज हम लोग कार्यक्रम में जिस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं वो ये है कि जब उत्तर पूर्व के लोग मेडल जीतते हैं तो वे अपने होते हैं और जब नहीं तो पराये क्यों? उनके खिलाफ नस्लीय भेदभाव, टिप्पणी बहुत देखी गई.