हम लोग अनलॉक 6 से गुजर रहे हैं. जहां बाजार खुले हैं और एतिहात के साथ कई और चीजें पटरी पर लौटी हैं. सड़कों पर लोग नजर आ रहे हैं. कोविड फैलने की दर कम है और लोगों के ठीक होने के दर ज्यादा हैं. साथ ही साथ एक और खतरा बना हुआ है एक और नई लहर का. मालूम हो कि कोरोना महामारी के दौरान किस तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार दिखाई दे रही थी. इस दौरान महानगरों में दवाओं की बेबसी देखी गई, जो पहले कभी नहीं देखी गयी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि हम लोग इससे सीख लेकर क्या इनसे निपटने के लिए बेहतर तैयार हैं...