हम लोग : कैसे कम होंगे घरेलू हिंसा के मामले, घर के अंदर दरकते रिश्‍तों की वजह क्‍या ?

  • 34:50
  • प्रकाशित: नवम्बर 20, 2022
श्रद्धा हत्‍या मामले की जांच पड़ताल जारी है और इसमें नई बारीकियां सामने आ रही हैं. साथ ही आरोपी द्वारा की गई क्रूरता भी सामने आ रही हैं. इस वक्‍त जरूरत इस बात की है कि दूसरे पीड़ित परिवार या वो महिलाओं और लड़कियों को हम ज्‍यादा से ज्‍यादा जागरूक भी करें, जिससे वो अपने खिलाफ बढ़ती बर्बरता और हिंसा से खुद को बचा सकें.   

संबंधित वीडियो