दुनिया भर में लगातार बढ़ते आतंकी हमलों के बीच सवाल यह है कि क्या दुनिया के सामने सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद, खासकर 'जिहादी आतंकवाद' है? चाहे ब्रसेल्स हो, पेरिस, बगदाद या टर्की की राजधानी अंकारा हो... आतंकवादी हमले हर जगह हो रहे हैं। सवाल यह भी है कि क्या बढ़ते आतंकवादी हमलों से भारत अछूता रह सकता है? खासकर तब जब भारत के पड़ोस में पाकिस्तान है और बहुत लंबे समय से वह जिहादी हमलों को झेल रहा है... हम लोग के इस एपिसोड में देखिए खास चर्चा...