स्मृति मंधाना को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने 3 करोड़ 40 लाख से खरीदा था. स्मृति WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं . स्मृति ने 6 मैच में 88 रन बनाया है. स्मृति के लिए एक रन की कीमत 3 लाख 86 हज़ार रुपया है.Ashleigh Gardner को गुजरात ने 3 करोड़ 20 लाख में ख़रीदा था. गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की खिलाडी है. गार्डनर के एक रन की किम्मत 6 लाख 15 हज़ार रूपया है. एक गेंदबाज के रूप में गार्डनर 7 विकेट ली है यानी एक विकेट की किम्मत 45 लाख 71 हज़ार रुपया है.