खबरों की खबर: पीएम से मीटिंग कैसे करवा रही हैं बिजनेस ब्रोकर?

  • 17:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2019
यूरोपियन यूनियन के सांसदों का दौरा भले ही ख़त्म हो गया हो लेकिन अब राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने आज सरकार से कुछ तीखे सवाल पूछ डाले कि एक महिला जो अपने आप को एक बिज़नेस ब्रोकर बताती है वो क्यों कर रही है विदेश मंत्रालय का काम? प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके पूछा कि ग़रीब युवा और मज़दूरों को क्यों नहीं वो प्राप्त हो रहा है जो ईयू के सांसदों को ट्रिप ऑर्गेनाइज़र मादी शर्मा को था? ये एक्सेस उनको कैसे मिला? इसी बीच सांसदों का कहना है कि वो कश्मीर सिर्फ़ तथ्य बटोरने आए थे.