देश की अर्थव्यवस्था इन दिनों चरमराई हुई है. बीते एक महीने में अर्थव्यवस्था के मसले पर सरकार ने चार जरूरी कदम उठाए हैं. इनमें बजट में सुझाए गए कुछ नियमों को वापस लिया गया है. आरबीआई ने सरकार को 1, 76, 051 करोड़ रुपए का सरप्लस दिया है. FDI की घोषणा की गई है. साथ ही शुक्रवार को 12 बैंको को आपस में विलय करके 4 बैंक बनाने का ऐलान किया गया है. इस सब के बीच सवाल ये उठता है कि क्या इन सब कदमों से पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था की रेल? आज मुकाबला में इसी को लेकर हो रही है चर्चा.