How Does Liver Affect Aging?: मानव शरीर के कई जरूरी अंगों में से एक है लिवर. लिवर का कार्य शरीर में टॉक्सिन्स को निकालना, पोषक तत्वों को संग्रहित करना और पाचन प्रक्रिया में मदद करना है, लिवर की कंडिशन का सीधा संबंध हमारी डाइट और लाइफस्टाइल से होता है और यह भी सच है कि इसका प्रभाव हमारे उम्र बढ़ने की गति पर भी पड़ता है.