पश्चिमी सिंहभूम जिले के घने जंगलों के बीच स्थित सृजन गांव में प्रभा धंगा, गांव की महिलाओं को सिलाई मशीनें चलाना सिखाती हैं. ये सिर्फ स्थानीय जनजातीय महिला नहीं हैं. बल्कि एक मास्टर ट्रेनर भी हैं. खेती से उनकी आमदनी काफी नहीं होती थी. लेकिन उषा सिलाई स्कूल से जो प्रशिक्षण उन्हें मिला, उसके बाद से उनकी जिंदगी बदल गई.