Makkah से America तक कैसे पूरी दुनिया जानलेवा गर्मी से तहस नहस होने लगी?

भीषण गर्मी के सितम के बीच हज के दौरान कम से कम 550 तीर्थयात्रियों की मौत हुई है. मरने वालों में कम से कम 323 मिस्र के नागरिक थे, जिनमें से ज्यादातर की मौत गर्मी से संबंधित दिक्कतों की वजह से हुई.