Hajj Pilgrims Death: Makkah गए 68 Indians हज यात्रियों की मौत, कुल मरने वालों का आंकड़ा 600 के पार

रियाद: एक तरफ भारत में इस बार रेकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. वहीं सऊदी अरब में भी गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि भीषण गर्मी के सितम के बीच मक्का में हज के दौरान 600 से अधिक तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. जिनमें 68 भारतीय नागरिक भी शामिल है. सऊदी अरब में एक राजनयिक ने बुधवार को कहा कि इस साल हज यात्रा के दौरान 68 भारतीय नागरिकों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या 600 से अधिक हो गई है. नाम न बताने की शर्त पर बात करने वाले राजनयिक ने एएफपी को बताया, "हमने लगभग 68 लोगों की मौत की पुष्टि की है... कुछ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और इनमें कई बुजुर्ग तीर्थयात्री थे और कुछ की मौत मौसम की स्थिति के कारण हुई है, ऐसा हम मानते हैं."

संबंधित वीडियो