Maharashtra Election Results पर गुस्साई MVA, Election Commission को ही बोल दिए अपशब्द

  • 3:15
  • प्रकाशित: नवम्बर 30, 2024

MVA Abuse Election Commission: महाराष्ट्र कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग पर विवादित टिप्पणी की है... भाई जगताप ने चुनाव आयोग की तुलना कुत्ते से की है... यही नहीं भाई जगताप ने बदजुबानी पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया है... चुनाव आयोग को लेकर भाई जगताप की बदजुबानी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है... बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पुलिस और चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर भाई जगताप के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है... बीजेपी नेता किरीट सौमैया का कहना है कि चुनाव को गाली देना गुनाह है... और भाई जगताप पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

संबंधित वीडियो