एक गुजराती परिवार की बेटी केसर बीते 7 अप्रैल को अपने स्कूल की तीसरी मंजिल से रहस्यमय तरीके से गिरती है और पांच दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है. केसर ना सिर्फ पढ़ाई में अव्वल थी बल्कि सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे अभियानों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही. परिवार को कहा गया कि पूरी जांच की जाएगी, सीसीटीवी फुटेज देखे जाएंगे. परिवार को शक है कि उनकी बेटी की हत्या हुई है, लेकिन स्कूल इसे हादसा बताने में जुटा है, फिलहाल केस क्राइम ब्रांच के पास है लेकिन जांच कहां तक पहुंची किसी दिशा में हो रही है परिवार को इसकी कोई जानकारी नहीं है. मंगलवार को गुजराती समाज के लोगों ने जनपथ से संसद मार्ग तक मार्च किया.