फिलिस्तीन के संगठन हमास के रॉकेट हमले के बाद इजरायल ने युद्ध के हालात की घोषणा कर दी है. फिलिस्तीन और इजरायल (Israel Palestine Conflict) के इस संघर्ष में एक पक्ष गाजा का भी है. गाजा पट्टी (Gaza Border) पर लगातार रॉकेट से हमले हो रहे हैं. गाजा पट्टी (Hamas group) 25 मील लंबाई और 7 मील चौड़ाई में फैला हुआ है. ये फिलिस्तीन का हिस्सा है, लेकिन उससे जमीनी तौर पर पूरी तरह से कटा हुआ है. इसके पश्चिम की पूरी सीमा भूमध्य सागर से लगती है. 2005 तक इसपर इजरायल का कब्जा था, लेकिन इसके बाद इजरायल ने इसपर अपना कब्जा छोड़ दिया. चूंकि ये चारों तरफ से इजरायल से घिरा हुआ है, इसलिए ये बेसिक जरूरतों के लिए पूरी तरह से इजरायल पर निर्भर है. गाजा अभी हमास संगठन के नियंत्रण पर है.