अमेरिका और यूके ने हूती के ठिकानों पर फिर किए हमले

  • 4:00
  • प्रकाशित: जनवरी 23, 2024
अमेरिका और UK ने एक बार फिर यमन में हूती के ठिकानों पर हमले किए हैं. इस बार हमले आठ ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए. इन हमलों में हूती के मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को निशाना बनाया गया. साथ ही एयर डिफेंस सिस्टम को भी निशाना बनाया गया. राडार को भी नष्ट करने की कोशिश हुई और हथियारों के भूमि भूमिगत जखीरों को भी टारगेट बनाया गया.