USA की मॉडर्ना वैक्सीन कैसे है बेहद कारगर और क्या है इसकी खासियत

फार्मास्‍युटिकल कंपनी सिप्‍ला को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए Moderna की कोविड वैक्‍सीन के आयात की मंजूरी मिल गई है. माडर्ना वैक्‍सीन को कोविड के खिलाफ 90 फीसदी प्रभावी माना गया है. गौरतलब है कि मॉडर्ना ने भारत में अपनी कोविड-19 वैक्सीन की मंजूरी के लिए अनुरोध किया है इसे फार्मा कंपनी सिप्ला द्वारा आयात व बेचा जाएगा. आइये जानते हैं अमेरिका की की मॉर्डना वैक्सीन के बारे में जरूरी बातें...

संबंधित वीडियो