83 साल की शीला दीक्षित के सामने 38 साल के दिलीप पांडे उत्तर पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार हैं. यहां से बीजेपी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी दोबारा मैदान में हैं. 2014 में मनोज तिवारी ने यहां से 1 लाख 40 हज़ार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी. दिलीप पांडे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हैं. हांगकांग में आईटी एक्सपर्ट के रूप में काम कर चुके दिलीप पांडे ने किताबें भी लिखी हैं. किताब का नाम है 'दहलीज़ पर दिल' और खुलती गिरहें. पर इनकी किताब तो जनता लिखेगी.