Delhi Elections 2025: दिल्ली की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट, नई दिल्ली की चुनावी जंग इस बार काफी रोचक होगी। यह वही सीट है जो दिल्ली को मुख्यमंत्री देती रही है। शीला दीक्षित और अरविंद केजरीवाल जैसे दिग्गजों ने इस सीट से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभाली। 2008 के परिसीमन के बाद बनी नई दिल्ली सीट में अब बीजेपी को जीत का इंतजार है, जबकि कांग्रेस ने 1998 में बीजेपी से यह सीट छीन ली थी। इस बार केजरीवाल को कड़ी चुनौती मिल सकती है, क्योंकि पिछले चुनाव में उनकी जीत का अंतर घटा था। जानिए इस सीट लोगों के मन में क्या है.Tabish Husain के साथ देखिए Public Opinion.