नूपुर शर्मा की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टीवी डिबेट किस मुद्दे पर थी? क्या एजेंडे को हवा देने के लिए? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उन्हें लगता है कि उनके पीछे सत्ता है, वे कुछ भी कह सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दूसरों के खिलाफ एफआईआर होती है तो तुरंत गिरफ्तारी हो जाती है, आपके खिलाफ एफआईआर तो किसी ने छूने की भी हिम्मत नहीं की.