NDTV Khabar

हॉट टॉपिक: किसान आंदोलन के 51वें दिन भी बैठक बेनतीजा

 Share

कृषि कानूनों पर एक महीने से अधिक समय से जारी गतिरोध को दूर करने के लिए प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच हुई नौवें दौर की बातचीत भी शुक्रवार को बेनतीजा रही. दोनों पक्षों के बीच गतिरोध बरकरार है. अब दोनों पक्षों के बीच अगले दौर की बातचीत 19 जनवरी को दोपहर 12 बजे निर्धारित है. हालांकि आज के बैठक में सबसे अच्छी बात यह रही कि किसान संगठन के नेता और सरकार आगे भी बातचीत का रास्ता बनाए रखना चाहते हैं. आपको बता दें कि इस गतिरोध को लेकर अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से सरकार और किसानों के बीच बैठक हो रही है. सभी बैठक में दोनों पक्ष अपनी अपनी रूखों पर अड़े हुए हैं. लेकिन आज 9वें दौर की बैठक में एक अच्छा संकेत यह मिला है कि किसान नेताओं ने मांग कि है कि सरकार ने जो (आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम) The Essential Commodities (Amendment) Act में कुछ संशोधन किया था, अगर उसे सरकार हटा लेती है तो बातचीत आगे बढ़ाया जा सकता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com