अमेरिकी निवेश कंपनी फ्रैंकलिन टेंपलटन ने अपने 6 डेट म्यूचुअल बॉण्ड स्कीम बंद करने का फैसला लिया है. यानी लोग अब ये म्यूचुअल बॉण्ड स्कीम न खरीद सकेंगे और न ही बेच सकेंगे. एसआईपी जैसी स्कीमें भी इन पर काम नहीं करेंगी. कंपनी का कहना है कि भारतीय बाजारों में अब तरलता की इतनी कमी है कि कोई अब यह बॉण्ड नहीं ले रहा है. कोविड के बाद बहुत से लोगों ने यह बॉण्ड इनकैश कराने शुरू कर दिए थे. इन बॉण्ड में करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश था.