केंद्र सरकार ने ट्विटर (Twitter) को नोटिस जारी किया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. ट्विटर (Twitter) को यह नोटिस एक हैशटैग (Hashtags) से ट्वीट करने वाले अकाउंट की बहाली पर जारी किया गया है. सरकार ने ट्विटर को ऐसे अकाउंट पर कार्रवाई करने के लिए कहा था लेकिन ट्विटर ने खुद ही ऐसे अकाउंट बहाल कर दिए. ट्विटर को सरकार का निर्देश मानना होगा नहीं तो कार्रवाई की जा सकती है. सरकार के नोटिस में सुप्रीम कोर्ट के फैसलों का हवाला देते हुए कहा गया है कि ट्विटर अदालत की तरह फैसले नहीं कर सकता है. बता दें कि, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी, इस दौरान ट्विटर की तरफ से गलत तथ्य और भावनाएं भड़काने वाले हैशटैग चलाए गए थे, जबकि इससे पहले ही सरकार अकाउंट को ब्लॉक करने के आदेश दे दिए थे, बावजूद ट्विटर ने इन्हें अनब्लॉक कर दिया था. सरकार के नोटिस में कहा गया है कि ट्विटर एक मध्यस्थ (intermediary) है और सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य है. अगर वह इससे इनकार करता है तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.