सरकार ने कहा है कि किसानों को एमएसपी (MSP) की रकम सीधे उनके बैंक खातों तक पहुंचा दी जाए. इसके लिए हरियाणा, पंजाब को खासतौर पर निर्देश जारी किया गया है. सरकार ने निर्देश में स्पष्ट किया है कि किसानों को एमएसपी (MSP) की रकम ई-मोड (E-Mode) के जरिए दी जाए. आइए पहले समझते हैं कि ये ई-मोड (E-Mode) क्या है? दरअसल, फसलों की एमएसपी (MSP) पर खरीद का पैसा सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाना चाहिए. साथ ही ये भी कहा गया है कि इसमें तीनों कृषि कानूनों से कोई संबंध नहीं है.