बिहार में बीजेपी-जेडीयू के बीच युद्ध विराम की संभावना दिख रही है. दरअसल, दोनों दलों के बीच टकराव की स्थिति तब देखने को मिली थी, जब अरुणाचल प्रदेश के छह जेडीयू विधायकों को बीजेपी ने अपने में शामिल कर लिया था. उसके बाद दोनों दलों के बीच तल्खी बढ़ने लगी थी. लेकिन गुरुवार को दोनों के बीच युद्धविराम की स्थिति दिखाई दी. आज बिहार बीजेपी के प्रभारी और पार्टी के महासचिव भूपेंद्र यादव पटना में जेडीयू दफ्तर पहुंचे. वहां उन्होंने जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि वह जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देने आए हैं साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन वाली सरकार पूरे पांच साल सरकार चलाएगी.