मुंबई (Mumbai) में डेल्टा प्लस (Delta Plus) के 11 मामलों के बीच वैक्सीन (vaccine) की कमी बरकरार है. मुंबई के सरकारी और बीएमसी (BMC) द्वारा संचालित वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centers) फिर दो दिन के लिए बंद हैं और लोग परेशान. तो कई टीका लगवाने के बाद अपने सर्टिफिकेट के लिए टीकाकरण केंद्रों के बाहर लम्बा इंतज़ार कर रहे हैं. वैक्सीन की थमी रफ़्तार ऐसे वक़्त में चिंता बढ़ाती है जब पाबंदियाँ कम हो रही हैं और डेल्टा प्लस वेरीयंट के मामले राज्य में बढ़कर 65 तक पहुंच गए हैं.