दिल्ली में एक बार फिर कोविशील्ड वैक्सीन की किल्लत हो गई है, जिसके चलते दिल्ली के ज्यादातर सरकारी टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे. दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे तक केवल 36,310 वैक्सीन डोज ही लगाई जा सकी, जबकि पहले रोजाना करीब 1.5 लाख वैक्सीन की डोज लगाई जा रही थी. दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि मंगलवार से कई सरकारी टीकाकरण केंद्रों को बंद करना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली के पास कोविशील्ड वैक्सीन की डोज खत्म हो गई.